नई दिल्‍ली: योगी आदित्‍यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्‍यमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. उनके शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्‍गज मौजदू थे. योगी आदित्‍यनाथ के मंत्रिमंडल में उन्‍हें मिलाकर कुल 44 सदस्‍य हैं जिनमें 22 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्‍य मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार और 11 राज्‍यमंत्री बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्‍यनाथ को मुख्‍यमंत्री बनने की बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इस बात का बहुत अधिक विश्वास है कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में योगी आदित्यनाथ की टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'हमारा मुख्य लक्ष्य केवल और केवल उत्तर प्रदेश का विकास करना है.' कुछ अन्‍य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, 'लोगों के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से बीजेपी ने उन पांच राज्यों में से चार राज्यों में सरकार बना ली है जहां चुनाव हुए थे. हमारा एक ही लक्ष्य और मिशन है और वो है विकास. जब यूपी का विकास होगा तो भारत का विकास होगा. हम यूपी के युवाओं के लिए काम करना चाहते हैं और उनके लिए अवसर पैदा करना चाहते हैं.'