‘राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान’, उ0प्र0 के तत्वावधान में 45 साहित्यकारों को मिला पुरूस्कार व सम्मान

लखनऊ: ‘राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान’, उ0प्र0 के तत्वावधान में ‘पुरस्कार एवं सम्मान समारोह’ वर्ष 2016-17 का आयोजन ’यशपाल सभागार, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, महात्मा गाँधी मार्ग, लखनऊ, में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना, अध्यक्ष, उ0प्र0 लोक सेवा अधिकरण, विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण चतुर्वेदी, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, उ0प्र0 थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ0 हरिओम, अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, द्वारा की गयी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात घनानन्द पाण्डेय ‘मेघ’ द्वारा वाणी वन्दना प्रस्तुत की गयी। संस्थान के यशस्वी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रविशंकर पाण्डेय द्वारा साहित्यकारों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात संस्थान की गतिविधियों के साथ प्रगति आख्या डाॅ0 दिनेश चन्द्र अवस्थी, महामंत्री द्वारा की गय

मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान की पत्रिका ‘अपरिहार्य’ का ‘पुरस्कार एवं सम्मान विशेषांक’, डाॅ0 भारतेन्दु मिश्र की पुस्तक ‘भारतीय साहित्य के निर्माता- बलभद्र प्रसाद दीक्षित पढ़ीस’, डाॅ0 जटाशंकर त्रिपाठी की पुस्तक ‘भारत के प्रमुख तीर्थ स्थल’, श्रीमती माया अग्रवाल ‘वीणा’ की पुस्तक ‘पंखुड़ियाँ का लोकार्पण किया गया।
इसके पश्चात इस आयोजन का मुख्य पुरस्कार एवं सम्मान का सत्र प्रारम्भ हुआ। अतिथिगण द्वारा साहित्यकारों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किये गये:-
साहित्यिक पुरस्कार वर्ष 2016-17

(सेवानिवृत्त राज्यकर्मी)

  1. प्रताप नारायण मिश्र पुरस्कार ः प्रो0 नेत्रपाल सिंह
    दीर्घकालीन साहित्यिक सेवा-हिन्दी गद्य से0नि0 प्रवक्ता अंग्रेजी, राजकीय
    रु0 51,000/-(रुपये इक्यावन हजार मात्र) जी0बी0 पन्त पाॅलीटेक्निक, लखनऊ,
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र उ0प्र0।

  2. शिव सिंह ‘सरोज’ पुरस्कार ः श्री विनोद चन्द्र पाण्डेय ‘विनोद’
    दीर्घकालीन साहित्यिक सेवा-हिन्दी पद्य से0नि0 सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
    रु0 51,000/-(रुपये इक्यावन हजार मात्र) उ0प्र0
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  3. बालकृष्ण भट्ट पुरस्कार ः श्री ओ0पी0 श्रीवास्तव
    हिन्दी (गद्य) की मौलिक प्रकाशित से0नि0 अनुभाग अधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय
    कृति ‘गणनायक’ मुख्य सचिव, शाखा, उ0प्र0 सचिवालय, लखनऊ
    रु0 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  4. कवयित्री महादेवी वर्मा पुरस्कार ः श्री राजेन्द्र प्रसाद अष्ठाना ‘मधुकर अष्ठाना’
    हिन्दी (पद्य) की मौलिक प्रकाशित से0नि0 उपस्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी (जिला स्वा0
    कृति ‘हाशिये समय के’ शिक्षा एवं सूचना अधिकारी का पद-प्रभार), मुख्य चिकित्साधिकारी
    रु0 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार मात्र) कार्यालय, टिहरी गढ़वाल (तत्कालीन उत्तर प्रदेश)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  5. मीर तक़ी मीर पुरस्कार ः श्री मोहम्मद अनीस अंसारी
    दीर्घकालीन साहित्यिक सेवा-उर्दू पद्य से0नि0 कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 शासन
    रु0 51,000/-(रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  6. जोश मलिहाबादी पुरस्कार ः श्री सय्यद असरार हुसैन ‘असरार सय्यद’
    उर्दू भाषा (पद्य) की मौलिक प्रकाशित उपनिदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, लखनऊ,
    कृति ‘तराशीदाँ नाखुनों के ज़ख़्म’
    रु0 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र
    (राज्यकर्मी साहित्यकार)

  7. शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय पुरस्कार ः श्री मोहम्मद सलीम खान
    हिन्दीतर भाषा-भाषी अन्य प्रान्तों कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक, करुनागपल्ली, केरल
    में दीर्घकालीन साहित्यिक सेवा (गद्य)
    रु0 51,000/-(रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  8. सुब्रह्मण्यम् भारती पुरस्कार ः श्री गुरिंदर सिंह कलसी
    हिन्दीतर भाषा-भाषी अन्य प्रान्तों में अध्यापक, विज्ञान, गवर्नमेंट सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, रूपनगर, पंजाब
    हिन्दी (पद्य) की मौलिक प्रकाशित कृति
    ‘कविता का आँचल’
    रु0 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  9. पं0 महावीर प्रसाद द्विवेदी पुरस्कार ः श्री राजीव सक्सेना
    दीर्घकालीन साहित्यिक सेवा-हिन्दी गद्य वरिष्ठ अपर जिला बचत अधिकारी, जिला बचत कार्यालय, कलेक्ट्रेट,
    रु0 51,000/-(रुपये इक्यावन हजार मात्र) बुलन्दशहर, उ0प्र0
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  10. सुमित्रा नन्दन पंत पुरस्कार ः श्री योगेन्द्र वर्मा ‘व्योम’
    दीर्घकालीन साहित्यिक सेवा-हिन्दी पद्य लेखाकार, उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) कार्यालय, मुरादाबाद, उ0प्र0
    रु0 51,000/-(रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  11. भगवती चरण वर्मा पुरस्कार ः डाॅ0 सुरेन्द्र कुमार
    दीर्घकालीन साहित्यिक सेवा-हिन्दी गद्य उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली, उ0प्र0
    रु0 51,000/-(रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  12. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र पुरस्कार ः श्री शिवमंगल सिंह,
    दीर्घकालीन साहित्यिक सेवा-हिन्दी पद्य प्रधानाचार्य, राजकीय हाईस्कूल, खंतारी, बी0के0टी0, लखनऊ, उ0प्र0
    रु0 51,000/-(रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  13. जयशंकर प्रसाद पुरस्कार ः श्री केवल प्रसाद
    हिन्दी (पद्य) की मौलिक प्रकाशित कृति प्रधान सहायक, निर्माण खण्ड-1, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ, उ0प्र0
    ‘छन्द माला के काव्य-सौष्ठव’
    रु0 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  14. अमृतलाल नागर पुरस्कार ः श्री कौस्तुभ आनंद चन्दोला
    हिन्दी (गद्य) की मौलिक प्रकाशित कृति ‘सन्यासी लेखाकार, कार्यालय अपर निदेशक, वाणिज्यकर, गोमतीनगर, लखनऊ
    योद्धा’
    रु0 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  15. डाॅ0 शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ पुरस्कार ः श्री अमित कुमार मल्ल
    हिन्दी (पद्य) की मौलिक प्रकाशित कृति ‘फिर’ संयुक्त आयुक्त (खाद्य), सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर, उ0प्र0
    रु0 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  16. डाॅ0 विद्यानिवास मिश्र पुरस्कार ः श्री राजेश कुमार
    हिन्दी (गद्य) की मौलिक प्रकाशित कृति निजी सचिव, उ0प्र0 सचिवालय, लखनऊ
    ‘अवध-उस सुनहरे दौर में’
    रु0 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  17. गया प्रसाद शुक्ल ‘सनेही’ पुरस्कार ः श्री विजय प्रसाद त्रिपाठी
    हिन्दी (पद्य) की मौलिक प्रकाशित कृति अनुसचिव, समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 सचिवालय, लखनऊ
    ‘कलम न मानेगी’
    रु0 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  18. श्याम सुन्दर दास पुरस्कार ः श्रीमती इन्द्रासन सिंह
    हिन्दी (गद्य) की मौलिक प्रकाशित कृति वरिष्ठ सहायक, उप कृषि निदेशक, (तिलहन एवं दलहन), मुख्यालय
    ‘नारियों का महाभारत’ कृषि भवन, लखनऊ
    रु0 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  19. डाॅ0 हरिवंश राय बच्चन पुरस्कार ः श्री रामशंकर वर्मा
    हिन्दी (पद्य) की मौलिक प्रकाशित कृति वैयक्तिक सहायक, (पी0ए0), राज्य जल संसाधन अभिकरण, सिंचाई
    ‘चार दिन फागुन के’ विभाग, लखनऊ, उ0प्र0
    रु0 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  20. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ पुरस्कार ः श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव
    हिन्दी (पद्य) की मौलिक प्रकाशित कृति बाल विकास परियोजना अधिकारी, बाल विकास परियोजना, सरोजनीनगर दीप
    ‘खिलते फूल महकता आँगन’ गेस्ट हाउस, निकट अमौसी एयर पोर्ट, लखनऊ, उ0प्र0
    रु0 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  21. मिर्जा असद उल्ला खाँ ‘गालिब’ पुरस्कार ः सै0 अमजद हुसैन
    दीर्घकालीन साहित्यिक सेवा-उर्दू गद्य संयुक्त निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, पार्क रोड, लखनऊ
    रु0 51,000/-(रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  22. फिराक गोरखपुरी पुरस्कार ः मो0 अली साहिल
    उर्दू भाषा (पद्य) की मौलिक प्रकाशित पुलिस महानिरीक्षक, वूमेन पावर लाइन, एस आई0 (एम/सी0ए0) लखनऊ
    कृति ‘पहला कदम’
    रु0 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

  23. अमीर खुसरो पुरस्कार ः डाॅ0 तनवीर अहमद,
    दीर्घकालीन साहित्यिक सेवा-उर्दू गद्य समीक्षा अधिकारी, (उर्दू), भाषा (उर्दू), अनुभाग-3, उ0प्र0 सचिवालय
    रु0 51,000/-(रुपये इक्यावन हजार मात्र)
    तथा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न, अंग-वस्त्र

संस्थान की पत्रिका ‘अपरिहार्य’ एवं संस्थान को अमूल्य योगदान देने हेतु
‘साहित्य गौरव सम्मान’

वर्ष 2015-16 हेतु

श्री सय्यद मेहदी हसन,

वर्ष 2016-17 हेतु

  1. प्रो0 अलका पाण्डेय,
  2. डाॅ0 महेश चन्द्र ‘दिवाकर’, (मुरादाबाद),
  3. डाॅ0 भरत राज सिंह,
  4. श्री अनिल त्रिपाठी,
  5. श्री सय्यद सईद मेहदी ‘सरवत माहुली’,
  6. श्री राम नगीना मौर्य,
  7. श्री रमाशंकर सिंह,
  8. डाॅ0 सुरेन्द्र विक्रम,
  9. डाॅ0 भारतेन्दु मिश्र, नई दिल्ली,
  10. श्रीमती शीला पाण्डेय,
  11. श्री उमेश राही,
  12. श्री गजाधर प्रसाद अवस्थी ‘गौरव’,
  13. डाॅ0 गोपाल कृष्ण शर्मा ‘मृदुल’,
  14. श्री गिरीश कुमार मिश्र,
  15. श्री अरविन्द कुमार झा,
  16. श्री वीरेन्द्र कुमार शर्मा ‘मृदुल’,
  17. श्री नवीन शुक्ला ‘नवीन’,
  18. श्रीमती माया अग्रवाल ‘वीणा’, नई दिल्ली,
  19. डाॅ0 सुभाष हुड़दंगी,
  20. श्री प्रवीण कुमार शुक्ला ‘गोबर गणेश’,
  21. श्री राम राज भारती ‘फतेहपुरी’,

उक्त सभी साहित्यकारों को प्रशस्ति-पत्र, अंग-वस्त्र एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ0 रश्मिशील, प्रचार मंत्री एवं श्री सुनील कुमार बाजपेयी, उपाध्यक्ष द्वारा किया गया।