सुलतानपुर। उमानाथ अपने बेटे का ब्याह रचाकर बहुतेरे ख्वाब सजोए थे पर रविवार की सुबह उसी बेटे की पत्नी संग दर्दनाक मौत देखकर उसके ख्वाबों पर पानी फिर गया। दरअसल हादसा था ही कुछ ऐसा के घर के अंदर कमरे में जहां एक ओर बहू की सिर कटी लाश पड़ी थी दो दूसरी तरफ बेटे का जला हुआ शरीर जिसे देख पिता की चीख निकल पड़ी। मामला गोसाईगंज थाने के मिस्रौली गांव का है जहां मौके पर पहुँची पुलिस ने पूछताछ करते हुए दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज थाने के मिस्रौली गांव निवासी धीरज प्रजापति(22) पुत्र उमानाथ प्रजापति की शादी 16 अप्रैल 2016 को इसी थाना क्षेत्र के मधुवन गांव निवासी कल्लू प्रजापति की पुत्री किरन के साथ हुई थी। लोगो के अनुसार उक्त दोनों गांव की दूरी 4-5 किलोमीटर की है। इस बीच सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, शनिवार को धीरज छोटे भाई नीरज एवं पत्नी समेत बीजेथुआ महाबीरन दर्शन करने गया था। मत्था टेकने के बाद पति-पत्नी घर लौट आये लेकिन छोटा भाई वहीं पाण्डेय बाबा के जोलहा तारा मे बुआ के यहां रुक गया। रात को सामान्य हालत में ये सभी घर पर ही लेटे जबकि धीरज का पिता बरसाती रोज की तरह खाना पीना खाकर थोड़ी दूर स्थित ट्यूबवेल पर सोने चला गया था। रात मे लगभग दो बजे गाँव में लगी गुहार तो जमा हो गई भीड़ बीती शनिवार की रात दो बजे गावँ में गोहर लगी की धीरज ने पत्नी समेत आत्महत्या कर लिया है। इस गुहार के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ वारदात स्थल पर जमा हो गई। लोगों ने देखा घर के अंदर कमरे में एक ओर पत्नी की लाश पड़ी थी जिसका गला रेतकर हत्या की गयी थी, वहीं पति धीरज की मौत जलने से हुई थी। चश्मदीदों की मानें तो धीरज के शव से मिट्टी के तेल की दुर्गन्ध आ रही थी। यह बता दें कि धीरज के घर में मौजूद बाबा बहरेपन का शिकार हैं वही दादी पैर से कमजोर है जिससे वह चल फिर नही पाती और वही मृतक की माँ अर्ध विछिप्त है। जो की कई दिनो से घर पर ही नही है । घर पर मृतक की दो छोटी बहन मंशा 13 वर्ष व रक्षा 9 वर्ष मौजूद रही। इस कारण ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया इस पर पहुंची ने घटना स्थल की जाँच किया। जाँच के दौरान शव के पास से पुलिस को एक पत्र मिला जिसे पुलिस डिस्क्लोज नहीं कर रही। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के हाथ लगे पत्र में तंत्र-मंत्र का जिक्र हुआ था। वहीं सूत्र तो यह बताते हैं कि पत्र में कहा गया था कि वह काली माता और भगवान शंकर को बलि दे रहा है। वही घटना स्थल पर मौजूद सी ओ नवीना शुक्ला ,जयसिंहपुर नायब तहसीलदार शिव नरेश सिंह गोसाईगंज थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह आदि अधिकारियों ने प्रथम द्रश्यटया आत्महत्या मान रहे है बाकी पोस्टमार्टम आने के बाद ही पता चलेगा।