लखनऊ: हज-2017 हेतु हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा हज – 2017 में किये जाने वाले कार्यों हेतु एक्शन प्लान जारी किया गया, जिसके अनुसार हज सत्र 2017 की घोषणा गत 15 दिसम्बर को हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा की गयी तथा इच्छुक हज आवेदकों से हज आवेदन फार्म प्राप्त होने की तिथि 02.01.2017 से 24.01.2017 रखी गयी थी, जिसे बढ़ाकर 06.02.2017 की गयी। हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा कुर्रा दिनांक 01.03.2017 से 08.03.2017 के मध्य रखा गया जिसे चुनाव को देखते हुए बढ़ाकर 21 मार्च, 2017 निर्धारित किया गया है। हज उड़ानें दिनांक 25 जुलाई से 26 अगस्त 2017 के मध्य जायेंगी। हज 31 अगस्त, 2017 को सम्भावित हैं।
हज यात्रियों को चयन इंटीग्रेटेड हज पिल्ग्रिम मैनेजमेंट सिस्टम पर आनॅलाइन दिनांक 21 मार्च, 2017 को मार्स आॅडिटोरियम, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ ध् मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस लखनऊ में किया जाना प्रस्तावित है। अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य हज समिति आनॅलाइन कुरा का शुभारम्भ अपरान्ह् 03रू00 बजे कुरा का बटन दबाकर करेंगे।

हज-2017 हेतु कुल 51,356 व्यस्क तथा 19 इंफेण्ट के आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुल 5633 आवेदक रिजर्व श्रेणी के हैं, जिनमें 4551 हज आवेदक 70 वर्ष से अधिक आयु के अपने एक सहयोगी के साथ रिजर्व श्रेणी श्एश् के हैं तथा 1082 आवेदक ऐसे हैं जो लगातार तीन साल से हज हेतु आवेदन कर चुके हैं व किन्हीं कारणवश हज पर नहीं गये या उनका चयन नहीं हुआ तथा इस वर्ष चैथी बार लगातार आवेदन किया है, ऐसे आवेदकों का सीधे चयन हो गया है।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा सभी राज्य हज समितियों का कोटा निर्धारण किया गया है। हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई के सर्कुलर-6 दिनांक 09.03.2017 के माध्यम से राज्य हज समितियों का कोटा निर्धारित कर सूचित किया गया है, जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति को हज-2017 हेतु मूल कोटा-26576, अतिरिक्त कोटा-849 व सरप्लस कोटा-1592 कुल कोटा रू 29017 प्राप्त हुआ है। जिलावार कोटा का निर्धारण हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा निर्धारित कर सूचित किया जायेगा।
जिन हज यात्रियों का चयन सफल नहीं होगा उनका कुरा के माध्यम से ही सामान्य प्रतीक्षा सूची (General Waiting List) जारी की जायेगी।