रांची : रांची में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच को लेकर खबर है कि कप्तान विराट कोहली कंधे की चोट की वजह से अब शायद इस टेस्ट में मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. विराट को मैच के 40वें ओवर में चोट लग गई थी. उमेश यादव की गेंद पर पीटर हैंड्सकोंब के शॉट को बचाने की कोशिश में विराट अपने कंधे को चोटिल कर बैठे. उस वक्त उन्हें आइसपैक का भी इस्तेमाल करना पड़ा. इस बीच बीसीसीआई ने विराट के कंधे की चोट को लेकर तस्वीर साफ़ करने की कोशिश की है. बीसीसीआई के मुताबिक विराट कंधों की चोट से उबर रहे हैं और जांच से पता चला है कि कुछ भी चिंताजनक नहीं है.

चोट लगने के बाद पहले दिन के खेल के बाक़ी समय में विराट कोहली मैदान से बाहर ही रहे और उस दौरान अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करते रहे. कोहली के स्‍थान पर अभिनव मुकुंद फील्डिंग के लिए उतरे थे. बाद में उन्हें रांची के Ishan Care अस्पताल ले जाया गया. ये भी कहा जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें रांची टेस्ट के बाकी बचे खेल में मैदान पर नहीं उतरना चाहिए.