नई दिल्ली: इंडियन आइडल फेम नाहिद आफरीन कट्टपंथियों के निशाने पर हैं. नाहिद को गाना गाने से रोकने के लिए 46 फतवे जारी किए गए हैं.
साल 2015 के 'इंडियन आइडल' शो में सेकेंड रनर अप रही 16 साल की नाहिद आफरीन को 25 मार्च को असम के लंका इलाके के उदाली सोनई बीबी कॉलेज में परफाॅर्म करना है. बस ये ही बात कट्टरपंथियों को नागवार गुजरी. नाहिद और आयोजकों के खिलाफ कुल 46 फतवे जारी किए गए.
फतवों में लिखा है कि इस तरह के गाने बजाने का कार्यक्रम पूरी तरह से शरिया के खिलाफ है. हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि नाहिद ने हाल ही में आतंकवाद जिसमें आईएस टेरर ग्रुप भी शामिल है, के खिलाफ कुछ गाने परफॉर्म किए थे.

नाहिदा का इस पूरे प्रकरण पर कहना है, 'मैं किसी से नहीं डरती, संगीत मेरे अल्लाह का तोफहा है. मैं किसी भी धमकी के आगे झुककर अपना संगीत नहीं छोड़ूंगी.'
इंडियन आइडल के मंच से ही नाहिद ने कामयाबी की ऐसी इबारत लिखी कि इस छोटी सी उमर में ही नाहिद ने सोनाक्षी सिंहा की फिल्म आकीरा के लिए टाइटल सॉन्ग गाया.