एयरटेल ने करीब एक हफ्ते पहले खुलासा किया था कि एयरटेल अपने पोस्टपेड ग्राहकों को सरप्राइज़ देगी। एयरटेल ने अपने 'एयरटेल सरप्राइ़ज़' ऑफर के तहत ग्राहकों को 30 जीबी तक मुफ्त डेटा मुहैया कराया है। यह मुफ्त डेटा 13 मार्च से तीन महीने तक के लिए वैध होगा।

एयरटेल के इस मुफ्त डेटा को हर महीने 10 जीबी तक इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसका मतलब है कि जिन एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों ने इस 'सरप्राइज़' का फ़ायदा लिया है उन्हें तीन महीनों के लिए 10 जीबी डेटा मिलेगा, कुल मिलाकर 30 जीबी मुफ्त डेटा। ग्राहक 31 मार्च तक मुफ्त डेटा ले सकते हैं।

इस ऑफर को पाने के लिए, एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों को गूगल प्ले या ऐप स्टोर में जाकर मायएयरटेल ऐप डाउनलोड करने की जरूरत होगी। इस ऐप में एक डायलॉग बॉक्स खुलकर आ जाएगा, जिससे यूज़र इस सरप्राइज़ ऑफर को ले सकते हैं। और फिर मैसेज पर क्लिक कर आपको हर महीने 10 जीबी डेटा मिलता रहेगा। अतिरिक्त डेटा खपत होने पर आपको एक टेक्स्ट मैसेज द्वारा सूचित किया जाएगा।

नया एयरटेल पोस्टपेड ऑफर भी पिछले साल के आखिर में आए वोडाफोन के ऑफर की तरह ही है। वोडाफोन के ऑफर में एक महीने के लिए 10 जीबी डेटा मिलता है। हालांकि, इस ऑफर के तहत वोडाफोन 1 जीबी डेटा की कीमत में 10 जीबी डेटा दे रही है, जबकि एयरटेल इस डेटा को पूरी तरह मुफ्त दे रही है।

एयरटेल का नया 30 जीबी मुफ्त डेटा 'सरप्राइज़' से पहले देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा प्रतिदिन 1 जीबी डेटा वाले नए प्रीपेड रीचार्ज पैक लॉन्च करने के बाद आया है। 345 रुपये वाले प्रीपेड पैक में कंपनी 500 एमबी डेटा दिन में और 500 एमबी डेटा रात में 12 बजे से 6 बजे के बीच दे रही है। जबकि 549 रुपये वाले पैक में बिना किसी समयसीमा के हर रोज 1 जीबी डेटा दिया जा रहा है।

एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और दूसरी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा किए जा रहे ये प्रयास रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए हैं। जिसमे जियो प्राइम ऑफर के साथ बेहद किफ़ायती दामों में 4जी डेटा उपलब्ध कराया है। पोस्टपेड ऑफर के तहत, जियो प्राइम ग्राहकों को 303 रुपये में 1 जीबी डेटा जबकि 499 रुपये वाले पैक में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा।