नई दिल्ली: गोवा में भाजपा को सरकार बनाने का मौका न मिलने पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। उन्‍होंने भाजपा पर लोगों के मत के विपरीत काम करने का आरोप लगाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्‍बरम ने भाजपा पर चुनावों को चुराने का आरोप मढ़ा है। उन्‍होंने ट्वीट किया, ”एक पार्टी जो दूसरे नंबर पर आती है उसे सरकार बनाने का हक नहीं है। गोवा और मणिपुर में भाजपा चुनावों को चुरा रही है।” बता दें कि गोवा और मणिपुर में भाजपा दूसरे पायदान पर रही है। कांग्रेस इन दोनों राज्‍यों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लेकिन गोवा में भाजपा ने एमजीपी और जीएफपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी कर ली है। उसकी ओर से मनोहर पर्रिकर मुख्‍यमंत्री बनेंगे। पर्रिकर केंद्रीय मंत्रीमंडल से रक्षा मंत्री के पद से इस्‍तीफा देंगे।

गोवा कांग्रेस के इंचार्ज दिग्विजय सिंह ने गोवा के लोगों से सरकार बनाने में नाकाम रहने पर माफी मांगी है। उन्‍होंने ट्वीट किया, ”लोगों की ताकत पर पैसों की ताकत भारी पड़ गई है। मैं गोवा के लोगों से माफी मांगता हूं कि हम सरकार बनाने के लिए जरूरी समर्थन हासिल नहीं कर सके।”