नई दिल्ली: यूपी सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच छत्तीसगढ़ से नक्सली हमले की खबर आई है. यहां सुकमा के भेज्जी इलाके में हुए नक्सली हमले में 11 जवानों की मौत हो गई है.

सुकमा के भेज्जी इलाके में सीआरपीएफ 219 बटालियन के जवान रोड कंसट्रक्शन की सुरक्षा के लिए जा रहे थे, तभी आईडी ब्लास्ट हुआ. अचानक हुए धमाके में सीआरपीएफ के जवान जब तक खुद को संभाल पाते, तब तक नक्सली अपने मंसूबे को अंजाम दे चुके थे.

इस हादसे में 5 जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इन जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिए भेज्जी के सीआरपीएफ सर्जिकल यूनिट में भर्ती कराया गया.

कोबरा बटालियन के जवान घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू हो चुका है. यह घटना शनिवार सुबह 9.10 के पास हुई. फिलहाल, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और नक्सलियों को पकड़ने की कोशिश जारी है.