नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भूलवश उन्होंने DRS रैफरल पर ड्रेसिंग रूम से सलाह लेने की कोशिश और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि आस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान के शब्दों को उनकी प्रतिष्ठा को देखते हुए स्वीकार करना चाहिए.

वॉ ने आज दिल्ली में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह शानदार टेस्ट मैच था. यह शर्मनाक है कि हम एक घटना पर ध्यान लगा रहे हैं. स्टीव ने जो कहा मैं उसे मानूंगा. उसकी प्रतिष्ठा को देखते हुए मैं इसे स्वीकार करूंगा. सर्वश्रेष्ठ चीज यह रही कि अंपायरों ने कदम उठाया और चीजों को बिगड़ने से रोका.

पीछे मुड़कर देखने पर स्मिथ इस घटना से शर्मसार होगा और निश्चित तौर पर उसने सबक सीखा होगा.’’ हालांकि वॉ चाहते हैं कि आईसीसी हस्तक्षेप करे ओर इस मुद्दे को खत्म करे. वॉ ने कहा, ‘‘आईसीसी में किसी को इस मुद्दे को देखने की और खत्म करने की जरूरत है. देखिये हमें आगे बढ़ना होगा. संभवत: हमें सतर्क रहना होगा. यह जुनून से भरा मैच था.’