लखनऊ : बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिना कानूनी अनुमति के ही वाराणसी में कल ’’रोड शो’’ करने को गंभीर मामला बताते हुये कहा कि उच्चस्थ पद पर बैठे शख़्स द्वारा चुनावी स्वार्थ की राजनीति करने के लिये कानून व आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करना अनुचित ही नहीं बल्कि लोकतंत्र के लिये गंभीर खतरे की बात है। इससे स्पष्ट तौर पर स्वतंत्र व निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रभावित होगा।
सुश्री मायावती जी ने आज यहाँ जारी एक बयान में कहा कि इस सम्बंध में भारत निर्वाचन आयोग को तत्काल समुचित कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि बड़े-से-बड़े ओहदे पर बैठा व्यक्ति भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन आगे नहीं कर सके।