दिल्ली: हांसी में एक बैंक के एटीएम से 2000 रुपये का चूरन वाला नकली नोट निकला है। इस मामले को लेकर हांसी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा है कि इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

शहर में भगत सिंह रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम से यह नकली नोट निकला है। हिसार निवासी महेंद्र सिंह लोक निर्माण विभाग में कार्यरत है। उसने बताया कि वह किसी कार्य से हांसी आया था। इस दौरान उसने हांसी में भगत सिंह रोड पर स्थित एटीएम से 10 हजार की नकदी निकाले।

इसमें 2000 हजार रुपये के चार नोट असली थे, जबकि एक नोट चूरन वाला नकली निकल आया। नोट पर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था।

महेंद्र ने बताया कि उसने तुरंत बैंक अधिकारी से बात की, जिस पर उन्होंने नकली नोट को बदलकर असली नोट दिलाने का आश्वासन दिया। उधर, हांसी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि उनके संज्ञान में ये मामला आया है। इस घटना को गंभीरता से लिया जाएगा। इस मामले में सभी बैंकों को एटीएम में नोट डाले जाने के दौरान चेकिंग करने के निर्देश दिए जाएंगे।