सुलतानपुर। सपा और बसपा के पास विकास का एजंेडा नही है। ये दोनो
पार्टियों विकास की विरोधी है। दोनो ने मिलकर बारी- बारी से प्रदेश को
लूटा है। यह बाते भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता एवं सांसद योगी
आदित्यनाथ ने शहर के खुर्शीद क्लब मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करते
हुए कही।

निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंचे योगी ने संक्षिप्त भाषण दिया।

उन्होने कहा कि सपा और बसपा में विकास के बजाय इस बात की प्रतिस्पर्धा है
कि किसने कितने मुस्लिम प्रत्याशी उतारे है। जब इन दोनों को आप से कोई
मतलब नही है तो इसको वही भेज दो। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार जो पैसा
भेजती है, वह भी कर्बला और कब्रिस्तान में जा रहा है। प्रदेश में गुडाराज
कायम है। भ्रष्ट और दानियों को अखिलेश सरकार का पूरा सरंक्षण प्राप्त है।
पूरे पांच साल तक जनता पर अत्याचार होता रहा, लेकिन लखनऊ में बैठे
धृतराष्ट्र तक आवाज नही पहुंची। बसपा के जमाने हुए भ्रष्टाचार को लोग
भूले नही है। एक बार फिर राम मंदिर का जिक्र छेड़ते हुए उन्होने कहा कि
केन्द्र में भाजपा की सरकार है और प्रदेश में भाजपा की सरकार आने वाली
है, जो राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होने केन्द्र सरकार की
उपलब्धियां गिनाई और कहा प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में भारत का मान
बढ़़ाया है। केन्द्र को योजनाए गरीबों के लिए बनी है प्रधानमंत्री
उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि बिना किसी भेदभाव के
समाज के हर वर्ग और हर धर्म के लोगो को गैस सिलंेडर दिए है। इस मौके पर
सीताशरण त्रिपाठी, करूणाशंकर त्रिपाठी, प्रत्याशी सूर्यभान सिंह बिन्नू
मिश्रा, प्रवीन अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे। उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
केशव मौर्या ने इसौली विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी ओमप्रकाश बजरंगी और
कादीपुर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी राजेश गौतम के लिए जनसभा कर वोट
मांगा। जनसभा में श्री मौर्या ने सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा। जबकि
भाजपा नेता स्वाती सिंह ने लम्भुआ और जयसिंहपुर विधानसभा में रैली कर
पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील किया।