नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान कल होना है। इस बीच, सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार में जुट गई हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अखिलेश सरकार पर हमला करते हुए गोंडा में कहा कि वे बहाने के मुख्यमंत्री हैं। काम नहीं किया और बोलते हैं काम बोलता है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि काम नहीं उनकी करतूतें बोल रही हैं। दो दो मंत्री दुराचारी हैं, यह है सपा सरकार की लाचारी।

बसपा पर तीखा वार करते हुए मोदी को निगेटिव मैन कहने वाली बसपा की बहन जी को सिर्फ दौलत से प्यार है और प्रधानमंत्री को पूरे देश से प्यार है। बसपा और सपा ने किसानों के लिए क्या किया। कर्ज भी माफ नहीं किया। अगर हमारी सरकार आती है तो हम किसानों को एक साल तक शुन्य ऋण पर कर्ज देंगे।

उन्होंने आगे कहा, अखिलेश से काम के बारे में पूछने पर कहते हैं चाचा और पापा काम करने नहीं देते हैं। खाट सोने के लिए होती है कि जनसभा करने के लिये होती है। जब खाट सभा से काम नहीं हुआ तो कूद कर साइकिल पर बैठ लिए और साइकिल को मुलायम सिंह ने पंचर कर दिया। हमे तो खाट सभा पर तरस आता है। उन्होंने आगे कहा कि, बिजली तो नहीं आती है, लेकिन बल जरूर आता है।