लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रविवार को हो रहा है। 12 जिलों की 69 सीटों पर हो रही वोटिंग में अभी तक कई बड़े नेताओं ने वोट डाल दिए हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती, मुलायम सिंह यादव, राजनाथ सिंह, अखिलेश, डिंपल, सुधांशु त्रिवेदी समेत कई नेताओं ने वोटिंग की। कड़ी सुरक्षा के बीच सैफई में वोटिंग करने पहुंचे मुलायम सिंह यादव ने दावा किया कि सरकार बनी तो मुख्यमंत्री अखिलेश ही बनेंगे और नंबर दो शिवपाल होंगे। उन्होंने कहा कि साइकिल की रफ्तार बहुत तेज है। अखिलेश यादव को सीएम बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।

तीसरे चरण में कई वीआईपी उम्मीदवार हैं जिनपर लोगों की नजरें रहने हैं। मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल जसवंतनगर सीट से उम्मीदवार हैं। अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रही हैं। इसके अलावा वीआईपी उम्मीदवारों की सूची में अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई, राज्यमंत्री राजीव कुमार सिंह, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, बसपा छोड़कर भाजपा में गए बृजेश पाठक और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया आदि शामिल हैं।