राजकीय पालीटेकनीक के छात्र-छात्राओं ने किया नुक्कड़ नाटक का मंचन

लखनऊ: राजकीय पालीटेकनीक, लखनऊ के जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा आज मतदान जागरूकता के सन्दर्भ में नुक्कड़ नाटक ‘‘क्योंकि हर एक वोट जरूरी होता है’’, का मंचन किया गया। विभाग के छात्र-छात्राओं ने कैम्पस में विभिन्न विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया। विभाग के अध्यापकों प्रियंका पाण्डेय और आलोक कुमार द्वारा तैयार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति छात्रों ने बड़े ही मनोरंजक ढंग से की। प्रधानाचार्य राजन सिंह ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मतदान एक राष्ट्रीय पर्व है और हर व्यक्ति का यह नैतिक कर्तव्य है ि कवह सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करें ताकि हमें एक सक्षम जनप्रतिनिधि मिल सके। मंचन के प्श्चात संस्थान के छात्र-छात्राओं ने मतदान करने की शपथ ली।