लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मंत्री राम करन आर्या ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मैं बिना कांग्रेस के सरकार बना लेता लेकिन बहुत बड़े राक्षस को मारने के लिए छोटे-छोटे शैतान को इकट्ठा किया है। आर्या यूपी सरकार में आबकारी मंत्री हैं।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राम करन आर्या ने बस्ती में कहा कि हमनें कांग्रेस के साथ समझौते में दरियादिली दिखाई है। उन्होंने कहा, 'हमनें काग्रेस से समझौता करके उन्हें 105 सीटें दी हैं। इस गठबंधन में दरियादिली दिखाई है।'

आर्या ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जितनी सीटें मांगी, उतनी उन्हें दी गई हैं। ऐसा भारतीय जनता पार्टी जैसी सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए किया गया है।

यूपी विधानसभा चुनाव कुल सात चरणों में कराया जाना है। पहला चरण का मतदान 11 फरवरी को कराया जा चुका है। वहीं, दूसरा फेज कल (15 फरवरी) को होगा। दूसरे चरण में 67 सीटों पर वोटिंग होगी। यूपी समेत पांचों राज्यों के रिजल्ट 11 मार्च को घोषित किए जाएंगे।