भारत ने इंग्लैंड से जीती पहली बार टी-20 सीरीज

बेंगलुरू: टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को करारी मात देने के बाद विराट कोहली ने कप्तान के रूप में एक और उपलब्धि हासिल कर ली. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को किसी भी टी-20 सीरीज में पहली बार हराया है. विराट के लिए टी-20 में कप्तानी की इससे बेहतर शुरुआत कुछ नहीं हो सकती. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 75 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इंग्लैंड को 20 ओवर में 203 रन बनाने थे, लेकिन वह 16वें ओवर में यजुवेंद्र चहल की फिरकी में ऐसी उलझी कि उसे संभलने का मौका नहीं मिला. चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके. इंग्लैंड टीम केवल 16.3 ओवर में केवल 127 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने 16 वें और 17वें ओवर के बीच 9 गेंदों पर ही 5 विकेट गंवा दिए और मैच हार गई.

टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 202 रन बनाए थे. वनडे में भी विराट की टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था, जबकि टेस्ट में उसने 4-0 से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया की ओर से सुरेश रैना ने सबसे अधिक 63 रन (45 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के), तो एमएस धोनी ने 36 गेंदों में 56 रन (5 चौके, 2 छक्के) बनाए.

इंग्लैंड की ओर से जो रूट और कप्तान मॉर्गन ने अच्छी पारियां खेलीं. का 40 के निजी स्कोर पर युवी से कैच भी छूटा, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए. बाद में उन्हें 42 रन पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर पगबाधा हो गए. रूट ने 37 गेंदों खेलीं और 4 चौके व 2 छक्के लगाए. इससे पहले चहल ने इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन को 40 रन (21 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) को भी आउट किया था. रूट-मॉर्गन के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई. इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला.