नई दिल्ली: अरुण जेटली ने अपना बजट पेश करने के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में ध्‍यान देने की बात कहते हुए दो राज्‍यों में एम्‍स घोषणा स्‍थापित करने की घोषणा की है. अब झारखंड और गुजरात में भी एम्‍स की स्‍थापना की जाएगी. उल्‍लेखनीय है कि गुजरात राज्‍य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्‍य है. इसके साथ ही 1.5 लाख स्‍वास्‍थ्‍य उपकेद्रों का विकास किया जाएगा. मेडल पोस्‍ट ग्रेजुएट शिक्षा की सीटें बढेंगी. 2025 तक टीबी के उन्‍मूलन का लक्ष्‍य रखा गया है.