श्री वेत्रि सुब्रमणियण 23 जनवरी 2017 से समूह अध्य़क्ष और इक्विटी प्रमुख के बतौर यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कपनी लिमिटेड़ में शामिल हो गए है। करीब 35000 करोड़ रू के यूटीआई म्युच्युअल फंड की इक्विटी स्कीम के अनुसंधान एवं फंड प्रबंधन का समूचा कार्यभार वह संभाल लिया है।

वेत्रि आईआईएम, बैग्लोर से एमबीए है और दो दशक से अधिक समय तक अनुसंधान एवं फंड प्रबंधन से जुडे़ रहे है। वह इंवेस्को असेट मैनेजमेंट, कोटक महिन्द्रा असेट मैनेजमेंट, मोतीलाल ओसवाल सिक्यूरिटीज जैसे अनेक संस्थानों के साथ कार्य कर चुके है।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री वेत्रि सुब्रमणियण ने कहा कि,‘‘ हमें एक ऐसी संस्था में शामिल होने पर खुशी है, जिसका एक म्युच्युअल फंड और एक वित्तीय विकास संस्थान के रूप में भारतीय पूंजी बाजार में परंपरागत ढंग से अधिपत्य है। यूटीआई की अनुसंधान एवं फंड प्रबंधन में एक मजबूत परम्परा रही है, मैं इस क्षेत्र में अपने अनुभव का उपयोग करना चाहता हूं ताकि संस्था को इस क्षेत्र में अपनी कार्यक्षमताओं को और मजबूत करने साथ ही ग्राहकों की सेवाओं में मदद मिले।’’