व्यापारी नेता अनूप शुक्ला के जन्मदिन पर व्यापारियों को हुआ सम्मान

लखनऊ। आल इण्डिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने आज यहां इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान में व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर व्यापारी नेता एवं प्रदेश के प्रमुख महामंत्री अनूप शुक्ला के जन्मदिन पर उन्हें पचास किलो की माला, स्वर्ण मुकुट पहना और तलवार भेंट कर बधायी दी और प्रदेशभर से आये प्रमुख व्यापारियों को मोमेण्टों और शाल देकर उन्हें सम्मानित किया गया । इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्जवलित करके किया गया। समारोह में आये व्यापारियों ने युवा व्यापारी अनूप शुक्ला के प्रदेशभर के व्यापारियों को जोड़कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मजबूती प्रदान करने का कार्य को देखते हुये उन्हें एमएलसी बनाने की अपील की। इस मौके पर समारोह में आये व्यापारियों का आभार प्रकट करते हुये युवा व्यापारी नेता अनूप शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश का व्यापारी और मजबूती से कार्य करेगा और मौजूदा चुनाव में अखिलेश सरकार को पूर्ण बहुमत से बनाने के लिये पूर्वान्चल में गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, वाराणसी, फैजाबाद, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ आदि जनपदों में व्यापारी सम्मेलनों को आयोजित कर समाजवादी सरकार बनाने के लिये व्यापारियों से आह्वान किया जायेगा। इससे पहले एक फरवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जाकर व्यापारियों के साथ बैठकें आयोजित की जायेगी और अखिलेश सरकार के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। श्री शुक्ला ने विश्वास जताया कि इस बार भी व्यापारियों के वोट से समाजवादी पार्टी की अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी, जिससे व्यापारियों के प्रति प्रदेश में अच्छा माहौल बनेगा और उनका व्यापार बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश मुख्यमं़त्री अखिलेश यादव ने व्यापारियों के हित में काम किये है वहीं दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार ने नोटबंदी और आने वाले जीएसटी के कानूनों के जरिये व्यापारियों को रूलाने का काम किया है। जिससे इस बार के चुनाव में केन्द्र सरकार के व्यापारी विरोधी नीतियों से परेशान व्यापारियांे के हितैषी अखिलेश यादव को वोट देकर भाजपा को हराने का काम करेंगे।