अश्विनी पोनप्पा व सिक्की रेड्डी दोहरे खिताब से एक कदम दूर

लखनऊ। शीर्ष वरीय पीवी सिंधु ने आज सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की फित्रयानी को हराते हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने की उम्मीद जगा दी है।

दूसरी ओर पुरूष सिंगल्स में मौजूदा चैंपियन तीसरी वरीयता के.श्रीकांत के अभियान का अंत हमवतन नौवीं वरीय साई प्रणीत के हाथों 15-21, 21-10, 21-17 आश्चर्यजनक हार के साथ समाप्त हो गया।

दूसरी ओर अश्विनी पोनप्पा व एन.सिकी रेड्डी ने महिला डबल्स व मिक्स डबल्स के फाइनल में पहुंचकर दोहरे खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए है।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल रही 1,20,000 डॉलर की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में 2011 की जूनियर एशियन चैंपियनशिप के उपविजेता समीर वर्मा ने पुरूष सिंगल्स के फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने हमवतन हर्षील दानी को मात दी।

दूसरी ओर मिक्स डबल में दूसरी वरीय जोड़ी प्रणय जेरी चोपड़ा व सिक्की रेडडी की जोड़ी ने भी खिताबी दौर में प्रवेश कर लिया।

महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय पीवी सिंधु ने चौथी वरीय प्राप्त इण्डोनेशिया की फित्रयानी को 21-11, 21-19 से हराया। दूसरे गेम में फित्रयानी ने पीवी सिंधु को अपने अच्छे शाटो से मुश्किल में डाला लेकिन सिंधु ने प्रतिद्वंद्वी की चुनौती ध्वस्त करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

सिंधु का फाइनल में मुकाबला गैर वरीय इंडोनेशिया की जार्जिया मारीस्का सेहोगा।

पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले श्रीकांत ने बी.साई प्रणीत के खिलाफ पहला गेम 21-15 से जीता लेकिन दूसरे गेम में बी.साई प्रणीत ने आसान जीत दर्ज की। तीसरे व निर्णायक गेम में तीन बार बराबरी करतेहुए बी.साई प्रणीत 21-17 की जीत से फाइनल में प्रवेश किया।
मिक्स डबल्स में अश्विनी पोनप्पा व बी.सुमित रेड्डी की जोड़ी ने टाप सीड डेनमार्क की क्रिस्टियाना पेडरसन व जोआकिम फिशर नीलसेन को 19-21, 21-18, 21-18 से हराया।
चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले रविवार को दोपहर दो बजे से षुरू होंगे

अब तक के मुकाबलों के परिणाम

पुरूष सिंगल्स सेमीफाइनलः

नौवीं वरीय बी.साई प्रणीत ने तीसरी वरीय के.श्रीकांत को 15-21, 21-10, 21-17 से हराया।
आठवीं वरीय समीर वर्मा ने हमवतन जाएंट किलर हर्षील दानी का सफर रोकते हुए 21-15, 21-11 से जीत दर्ज की।

पुरूष डबल्स सेमीफाइनलः

चीनी ताइपे के आठवीं वरीय लू चिंग याओ व यांग पो हान ने सातवीं वरीय इंडोनेशिया के बैरी एंग्रियावान व हार्दियांतो को 21-16, 21-17 से हराया।

शीर्ष वरीय डेनमार्क के मथाएस बो व कार्सटन मोगेनसन ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियां व मो.रियान आरडियांतो को तीन गेम तक खिंचे मुकाबले में 11-21, 21-17, 21-19 से हराया।

महिला सिंगल्स सेमीफाइनलः

भारत की शीर्ष वरीय पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया की चौथी वरीय फित्रयानी को 21-11, 21-19 से मात दी।
इंडोनेशिया की जार्जिया मारीस्का ने छठीं वरीय हमवतन हाना रामादिनी को 21-19, 21-14 से हराया।

महिला डबल्स सेमीफाइनलः

शीर्ष वरीय जोड़ी डेनमार्क की केमिलिया राइटर जूल व क्रिस्टियाना पेडरसन ने तीसरी वरीय मलेशिया की यिन लू लिम व याप चेंग वेन को 23-21, 21-14 से हराया।

भारत की अश्विनी पोनप्पा व एन.सिकी रेड्डी ने हमवतन संजना संतोष व आरती सारा सुनील को 18-21, 21-12, 21-13 से हराया।

मिक्स डबल्स सेमीफाइनलः

सातवीं वरीय भारत के बी.सुमित रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा ने टूर्नामेंट के अब तक के एक घंटे 11 मिनट चले सबसे रोमांचक मुकाबले में शीर्ष वरीय डेनमार्क के जोकिम फिशर नेल्सन व क्रिस्टियाना पेडरसन की जोड़ी को 19-21, 21-18, 21-18 से मात दी।

दूसरी वरीय भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा व एन सिकी रेड्डी ने पांचवीं वरीय डेनमार्क के मथाएस क्रिस्टियानसेन व सारा थाइजेसन को 21-18, 21-13 से मात दी।


सिंधु व गोपी को नगद पुरस्कार

रियो ओलंपिक कीं रजत पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु को बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष डा.अखिलेश दास गुप्ता ने 50 लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं नेशनल बैडमिंटन कोच गोपीचंद गोपींचद को 25 लाख रुपए मिले। वहीं रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले के.श्रीकांत को दस लाख फिजियोथेरेपिस्ट सुबोध मोर व सीएच किरन को 2.5-2.5 लाख रुपए का नगद पुरस्कार मिला।