आरबीआई ने सीआईएसएफ को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर चल रही अखिल भारतीय सुपर स्पोट्र्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गये है। पहले सेमीफाइनल में सीएजी की टक्कर बीएसएफ से होगी जबकि दूसरे सेमीफाइनल में आरबीआई का मुकाबला ओएनजीसी से होगा। शुक्रवार को तीसरे क्वार्टर फाइनल में सीएजी ने एक बेहद रोमांचकारी मैच में एयर इंडिया को टाईब्रेकर में पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि चौथे क्वार्टरफाइनल में आरबीआई ने सीआईएसएफ को बेहद आसान मुकाबले में 2-0 से पराजित करते हुए अंतिम चार में प्रवेश कर लिया। सुपर स्पोट्र्स सोसाएटी के तत्वावधान में चल रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल में सीएजी का मुकाबला एयर इंडिया से था। दोनों ही टीमों ने शानदार फुटबॉल का प्रदर्शन करते हुए मैच में रोमांच बनाया रखा। पहले हाफ में दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन गोल करने में नाकाम रही। इसके बाद दूसरे हाफ में एयर इंडिया के स्टार खिलाड़ी प्रतीक ने मैच के 50वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी लेकिन इासके केवल तीन मिनट बाद यानी 53वें मिनट में सीएजी के अमनदीप ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद एयर इंडिया की तरफ से मैच के 75वें मिनट में डैनियल मैथू ने मैदानी गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया इसके बाद 77वें मिनट में सीएजी ने तेज खेल का प्रदर्शन करते हुए मैडू ने गोल कर अपनी टीम को मैच में वापसी दिला दी। निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 रहने के बाद मैच का नतीजा टाईब्रेकर से हुआ इसमें सीएजी ने 3-2 से एयर इंडिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सीएजी की तरफ से अंकित शर्मा, अमनदीप, रणदीप सिंह ने गोल किया जबकि एयर इंडिया की तरफ से विजीत व प्रकाश ने गोल मारे। सीएजी की तरफ से शानदार गोलकीपिंग करने के लिए मनवीर सिंह को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। दिन के दूसरे क्वार्टर फाइनल में आरबीआई की टक्कर सीआईएसएफ से थी। आरबीआई ने मैच के दूसरे हाफ के 48वें मिनट में हरीकृषण ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद आरबीआई ने एक बार फिर हमला बोलते हुए मैच के 59वें मिनट में स्टार खिलाड़ी मोहम्मद रफीक खान ने गोल कर अपनी टीम को जीत की राह दिखा दी। मोहम्मद रफीक खान को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। शुक्रवार के मैच का उद्घाटन लखनऊ के मेयर डॉ दिनेश शर्मा ने किया। इससे पूर्व 26 जनवरी को खेले गये पहले क्वार्टर फाइनल में बीएसएफ ने आरके स्टील को बेहद आसान मुकाबले में 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया। वहीं इस प्रतियोगिता के एक अन्य मुकाबले में ओएनजीसी ने सीआरपीएफ को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

26 जनवरी को खेले गये क्वार्टर फाइनल में ओएनजीसी की टक्कर सीआरपीएफ से थी। इस मुकाबले में ओएनजीसी की टीम ने बेहद शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सीआरपीएफ को 2-0 से पराजित कर दिया। दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच के 34वें मिनट में ओएनजीसी की टीम की तरफ से मुजम्मिल खान ने सीआरपीएफ पर हमला बोलते हुए मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 की अहम बढ़त दिला दी। इसके बाद मैच के 70वें मिनट पर मुजम्मिल खान ने एक और गोल कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। मुजम्मिल खान को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में बीएसएफ की टक्कर आरके स्टील से थी। इस मुकाबले में बीएसएफ ने मैच के शुरुआती मिनट यानी चौथे मिनट में मोहम्मद आसिफ ने पेनाल्टी के सहारे गोल कर अपनी टीम को 1-0 की अहम बढ़त दिला दी। इसी हाफ में रणजीत सिंह ने मैदानी गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद दूसरे हाफ में यही स्कोर कायम रहा। इस तरह से बीएसएफ ने यह मुकाबला 2-0 से जीतकर अगले दौर में जगह बनायी। इस मुकाबले में बीएसएफ के अविनाश थापा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का खिताब से नवाजा गया।