नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गोहत्या पर पूरे देश में बैन लगाने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला आज लिया। सुप्रीम कोर्ट ने पास एक याचिका आई थी जिसमें पूरे देश में गोहत्या पर पाबंदी लगाने की मांग की गई थी। याचिका में गोहत्या पर बैन लगाने के लिए एक नया कानून लाने की मांग की गई थी। उसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘एक राज्य गोहत्या पर बैन लगा सकता है, हो सकता है दूसरा राज्य इसके लिए राजी ना हो। हम लोग राज्य के कानूनों में दखल अंदाजी नहीं करेंगे।’
सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका विनीत साही ने डाली थी। सुप्रीम कोर्ट ने विनीत से कहा कि उन्होंने (SC) पशुओं के अवैध अंतर-राज्य परिवहन पर रोक लगाने के लिए आर्डर पहले ही पास किया हुआ है।
इससे पहले बीजेपी समेत कुछ और पार्टियों के नेता भी गोहत्या पर पाबंदी लगाने का समर्थन कर चुके हैं।