जालंधर: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जालंधर में अकाली दल-भाजपा गठबंधन के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसी अब सत्ता के लिए छटपटा रहे हैं.
कांग्रेस पर निशाना: मोदी ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस के नेताओं ने ऐसी हवा बनाने की कोशिश की थी कि बादलों की सरकार नहीं बनेगी। मोदी ने कहा कि विपक्षियों (कांग्रेसियों) ने नए कपड़े सिलवा लिए थे कि शपथ लेनी है। लेकिन पंजाब की जनता ने बादलों का साथ दिया और फिर से अकाली दल की सरकार बनी।
उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस बीती हुई बात है। आखिरी सांसों पे अपना गुजारा करने वाला दल है। कांग्रेस खुद को बचाने के लिए आज चुनाव के अंदर कैसे भी कर के कुछ दे दो इस हाल से गुजर रही है।’ मोदी ने आगे कहा, ‘जो नाव डूब चुकी है, जिस नाव में कुछ नहीं बचा है, क्या पंजाब के लोग एसी नाव में कदम रखेंगे ?’
रैली में उन्होंने केजरीवाल और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “पानी के बिना जिस तरह मछली तड़पती है, कांग्रेस की पार्टी सत्ता के बिना उसी तरह तड़प रही है। कुछ लोगों ने पंजाब के लोगों की छवि खराब की है।”