श्रीनगर: जम्‍मू-कश्‍मीर के गुरेज़ में बुधवार को दो हिमस्‍खलन के सेना के कैंप से टकराने के कारण छह जवानों की मौत हो गई. सेना ने कहा है कि हिमस्‍खलन के बाद खराब मौसम और भारी बर्फबारी के बावजूद तत्‍काल बचाव कार्य आरंभ कर दिया गया. कल खोजी अभियान में सात जवान जिंदा पाए गए थे. तीन शव आज सुबह बरामद हुए. बुधवार को इसी इलाके में एक अन्‍य हिमस्‍खलन के कारण कैंप की तरफ लौट रहा सेना एक गश्‍ती दल लापता हो गया था.

इससे पहले कल गांदरबल जिले के सोनमर्ग में एक हिमस्‍खलन के कैंप से टकराने के कारण सेना के एक मेजर की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्‍य जवान घायल हो गए थे. हिमस्‍खलन में मेजर अमित सागर और चार अन्‍य बर्फ में दब गए थे. अन्‍य सैनिकों का इलाज चल रहा है.

एक अन्‍य घटना में बांदीपुरा जिले में एक मकान के बर्फ में दबने के कारण एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. पिछले दो दिनों में जम्‍मू-कश्‍मीर में हिमस्‍खलन की कई घटनाएं हुई हैं.