रोमांचक मुकाबले में सीआईएसएफ को मिली जीत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही सुपर स्पोट्र्स कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीएजी हिमाचल ने आरसीएफ कपूरथला को टाईब्रेकर में 5-4 से धूल चटाते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया। दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक गोल रहित थी जिसके बाद मैच का फैसला टाईब्रेकर होगा। टाईब्रेकर में सीएजी की टीम आरसीएफ पर भारी पड़। सीएजी की तरफ से कलीउद्दीन, डी जोफीन, अमनदीप सिंह, मिधुन मेलवेट और रवीन्द्र सिंह ने गोल किये जबकि आरसीएफ की तरफ से गुरप्रीत, मुखविन्दर , ललित रावत बलराज सिंह ने गोल किये। सीएजी के दीपेश पुन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इसी प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में सीआईएसएफ ने बेहद रोमांचक मुकाबले में सनराइज टीम को 1-0 से पराजित कर अगले दौर में जगह बना ली है पहले मैच के सनराइज के राहुल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।

सुपर स्पोटर्स सोसाएटी के तत्वावधान में चल रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले मुकाबले में सीआईएसएफ की टक्कर सनराइज से थी. पहले मैच में मिली जीत से लबरेज सनराइज की टीम इस मैच में कडा मुकाबला किया लेकिन सीआईएसएफ के तगड़े खेल के आगे उनकी एक नहीं चली. मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच गोल करने की होड़ देखी जा सकती थी. सीआईएसएफ की टीम ने मैच के कुछ मिनटों बाद सनराइज की टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया लेकिन गोल करने में नाकाम रही. दूसरी ओर सनराइज की टीम भी लगातार हमला कर रही थी. सनराइज की टीम के खिलाडी मिंगा ने गोल करने के कई अवसर मिले लेकिल उन्होंने मौका गवाय. पहला हाफ गोल रहित समाप्त हुआ. दूसरे हाफ के 66वें मिनट में सीआईएसएफ के राइट आउट राहुल नेगी ने मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 की अहम बढत दिला. इस तरह से सीआईएसएफ की टीम ने इस मुकाबले को अपने नाम कर अगले चक्र के लिए मजबूती से कदम बढा दिया है. इससे पूर्व प्रतियोगिता के दूसरे मैच का उद्घाटन ईटीवी के राजनीतिक सम्पादक मनमोहन राय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सोसाएटी के द्वारा चलाये जा रहे कदम की सरहरना करते हुए कहा कि फुटबॉल को बढावा देने के लिए सोसाएटी बहुत अच्छा काम रही है। प्रतियोगिता का अगला मुकाबला सीआरपीएफ बनाम ओएनजीसी के बीच दोपहर बारह बजे से खेला जायेगा जबकि आरके स्टील बनाम बीएसएफ के बीच दोपहर दो बजे से खेला जायेगा