आसिफ मिर्जा
सुलतानपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव अभियान की शुरूआत पूर्वांचल के सुलतानपुर से की, बीजेपी और बसपा पर खूब निशाने भी साधे मगर चुनावी अभियान की अपनी पहली रैली में कम भीड़ देखकर कुछ निराश भी दिखे । अखिलेश के हेलीकाप्टर से आने तक तो कुछ भीड़ भी थी मगर जैसे ही हेलीकाप्टर उतरा वैसे ही भीड़ वहां से धीरे-धीरे खिसकती चली गई। यहां तक कि आयोजकों द्वारा मगाई गई कुर्सियां भी इकट्ठा भीड़ से नहीं भरी। आयोजकों को चिन्ता लगी रही कि कहीं सपा मुखिया भीड़ के बारे में पूछ न बैठे। जैसे ही मुख्यमंत्री मंच पर पहुॅंचे उन्होंने सीधा माईक पकड़ा और सम्बोधन शुरू कर दिया।

पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री को नहीं मिला मंच पर तव्वजो

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की इसौली विधानसभा में हो रही चुनावी जनसभा में पहुंचे पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री संदीप शुक्ला को मंच पर प्रशासन ने जाने से रोक दिया। जिससे उनके समर्थकों में भारी रोष व्याप्त हो गया। उसी दौरान अखिलेश यादव का हेलीकाप्टर देख प्रशासन भी शिथिल पड़ गया जिससे मामला रफा दफा हो गया और उन्हें मंच पर पहुंचने का अवसर लगा।