परिवहन के लिए मोबाइल ऐप ओला ने ड्राइवर साझेदारों के लिए अपनी तरह के पहले व्यापक मेडिकल प्रोग्राम की शुरूआत हेतू एशिया के सबसे लोकप्रिय एवं भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अपोलो होस्पिटल्स के साथ साझेदारी की है। इस प्रोग्राम के तहत ओला के ड्राइवरों को सड़क पर आपातकालीन स्थिति में चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए सक्षम बनाया जाएगा; इसके अलावा ड्राइवर पार्टनर्स ‘माय अपोलो कार्ड’ के लिए भी ऑप्ट कर सकेंगे, जो उन्हें चिकित्सकीय फायदे उपलब्ध कराएगा; अपोलो म्युनिख उन्हें छूट पर दुर्घटना बीमा की सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। प्रोग्राम का संचालन बैंगलोर, मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई सहित पांच शहरों में किया जाएगा; और अगले कुछ महीनों में इसे अन्य शहरों में भी विस्तारित किया जाएगा।

इस मौके पर ओला के सीओओ श्री प्रणय जिवराजका ने कहा, ‘‘भारत में हर साल लाखों लोगों की मृत्यु सड़क पर ही हो जाती है, क्योंकि उन्हें आपातकालीन स्थिति में समय पर उचित सहायता नहीं मिल पाती। हमने पाया कि अगर हमारे ड्राइवर पार्टनर्स को प्राथमिक चिकित्सा में प्रशिक्षित किया जाए तो हम देश भर में हमारे ड्राइवरों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से लाखों लोगों तक समय पर सहायता पहुंचा सकते हैं। अपोलो के साथ साझेदारी के द्वारा हम सुनिश्चित करेंगे कि देश भर में हमारे 5.5 लाख से ज़्यादा ड्राइवरों को सड़क दुर्घटना के मामले में आपातकालीन चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया जाए। हमारे ड्राइवर पार्टनर हर दिन सड़क पर कई घण्टे बिताते हैं और उनका स्वास्थ्य एवं कल्याण हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवाएं, मेडिकल बेनेफिट प्लान और दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराकर हम एक सशक्त ड्राइवर प्रणाली का निर्माण कर सकते हैं, और हमारे ड्राइवर साझेदारों को खुद अपनी देखभाल में सक्षम बना सकते हैं।’’