अमेठी। कैबिनेट मंत्री गायत्री का आचारसंहिता के उल्लंघन में एक बार फिर नाम आ गया है। प्रशासन ने छापा मारकर भारी मात्रा में साइकिल और साड़ियां बरामद किया है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम ने अमेठी कोतवाली के केवलापुर निवासी हरीश यादव के घर पर छापा मारा। जहाँ पर 32 साइकिल 5 बण्डल साड़ी और 89 खुली साड़ी बरामद हुई। हरीश यादव मंत्री गायत्री का करीबी बताया जा रहा है। ये सामग्री चुनाव में बाँटने के लिए रखी गयी थी। पुलिस बरामद मॉल को कब्जे में लेकर थाने चली गयी।

हाल ही में फतेहपुर जिले की पुलिस ने ट्रक से अमेठी लाई जा रही साड़ी पकड़ने के बाद मंत्री गायत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब उनके विधानसभा में साइकिल और साड़ी पकडे जाने के बाद मंत्री विवादों के घेरे में आ गयी है।