लखनऊ: नफीसाबानो-अनवारी बेगम प्राइजमनी टूर्नामेंट में ज़ीशान अंसारी की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत एलडीएसीसी की टीम ने ध्रुव अकादमी को 90 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश प्राप्त कर लिया।

के डी सिंह बाबू मैदान पर खेले गए क़्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एलडीएसीसी की टीम ने स्पिन ट्रैक पर निर्धारित 40 ओवरों में सभी खिलाडियों के नुक्सान पर 161 का स्कोर खड़ा किया । सूरज रावत ने सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली । अक्षदीप नाथ 25, ज़ीशान अंसारी 19, राहुल रावत 17 और अदनान अमीर ने 15 रनों का योगदान किया। सौरभ दुबे ने 30 रन देकर चार और आग़ा शहीद ने १८ रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये ।
जवाब में अनुभवी बल्लेबाजों से भरी ध्रुव अकादमी की टीम ज़ीशान अंसारी की घूमती गेंदों के आगे नाच गए और पूरी टीम 22. 1 ओवर में मात्र 71 रनों पर ढेर हो गयी । ज़ीशान ने केवल 17 रन देकर आठ विकेट चटकाए। धुर्व अकादमी की ओर से सर्वाधिक रन (21) अमित चोपड़ा ने बनाये। ज़ीशान मैन ऑफ़ दि मैच रहे ।