नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड विधानसभ चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट का ऐलान सोमवार (16 जनवरी) को किया। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्‍ली स्थित पार्टी मुख्‍यालय में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में यूपी के लिए 149 तथा उत्‍तराखंड के लिए 64 उम्‍मीदवारों के नाम घोषित किए। पार्टी ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी विधायक संगीत सोम और सुरेश राणा को फिर से टिकट दिया है। सोम को सरधना से तो सुरेश राणा को थाना भवन (शामली ) से टिकट दिया गया है।

बीजेपी ने उन लोगों पर भी मेहरबानी दिखाई है जो दूसरे दलों से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। संगीत सोम और सुरेश राणा को बीजेपी द्वारा टिकट दिए जाने पर सोशल मीडिया में हलचल है। यूजर्स ने इसे चुनावों में दागियों को बाहर रखने की पार्टियों के वादे का मजाक बताया है। कुछ यूजर्स ने लिखा है कि बीजेपी ने सांप्रदायिक आधार पर नहीं, विकास पर चुनाव लड़ने की बात कही थी, मगर दंगे के आरोपियों को टिकट देकर वह बात से पलट गई है।