मुंबई : एचडीएफसी बैंक लि. ने आज डिजिटल इनोवेशन समिट के दूसरे एडिश न के लॉन्च की घोषणा की। यह समिट स्टार्ट-अप्स के लिए एक प्लेटफॉर्म है, जिस पर वो बैंक के अगले चरण के विकास के लिए अपने इनोवेषंस का प्रदर्शन कर सकते हैं।

मुंबई में लॉन्च ईवेंट में नितिन चुग, कंट्री हेड, डिजिटल बैंकिंग, एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘इनोवेषन हमारे डीएनए का हिस्सा है। डिजिटल इनोवेशन समिट के द्वारा हम इनोवेशन की संस्कृति का विकास कर रहे हैं।’’

सर्वोच्च 25-30 प्रविश्टियों को मुंबई में 9 और 10 फरवरी को एक ज्यूरी के सामने अपने विचार रखने का अवसर दिया जाएगा, जिसमें बैंक का सीनियर मैनेजमेंट षामिल होगा। ज्यूरी द्वारा चुने गए सर्वोच्च 5 विचारों का पुनः मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें बैंक के साथ पार्टनरशिप का अवसर मिलेगा।

समिट के दूसरे एडिशन के लिए एचडीएफसी बैंक ने समिट पार्टनर के रूप में लेट्स टॉक पेमेंट के साथ पार्टनरशिप की है।

यह अभियान टेक्नॉलॉजी के द्वारा ग्राहकों की सुविधा, एक्सेस एवं खुशी बढ़ाने पर बैंक के केंद्रण का हिस्सा है। यह यात्रा सन 2014 में वाराणसी में ‘‘गोडिजिटल बैंक आपकी मुट्ठी में’’ अभियान के साथ प्रारंभ हुई।