नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बुधवार को पांच राज्यों के चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन चुनावों में कई परिवर्तन किए गए हैं। फर्जी वोटिंग रोकने के लिए इस बार चुनाव आयोग फोटो मतदाता पर्ची देगा। इसमें मतदाता की फोटो के साथ वोट डालने की तारीख और कब से कब तक वोट डाल सकते है उस समय का भी जिक्र होगा। इसके अलावा इस स्लीप पर वोटर की जानकारी भी शामिल होगी। ये फोटो स्लीप A-4 पेपर पर होगी और फोटो वोटर स्लीप को अच्छे पेपर पर निकाले जाएंगे।

इस वोटर स्लीप के पीछे पोलिंग स्टेशन का मैप भी होगा। इससे वोटर को पता चलेगा कि उसे कहां जाकर वोट डालना है। इस स्लीप में बीएलओ का नाम और कॉन्टेक्ट नंबर भी इसमें शामिल होगा। इसके आलावा एक वोटर को वोट डालते हुए क्या सावधानियां रखनी है इसके बारे में जानकारी होगी।