नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर ममता का मोदी से सवाल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को नकद निकासी की सीमा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. तृणमूल अध्यक्ष ममता ने ट्वीट करके कहा, "मोदी बाबू जनता आपकी सरकार की भिखारी नहीं है. नकद निकासी की सीमा पर अभी तक प्रतिबंध क्यों है? 50 दिन पूरे हो चुके हैं. आप नागरिकों से उन्हीं की मेहनत से कमाया पैसा निकालने का अधिकार कैसे छीन सकते हैं?"

जैसा कि आप जानते हैं कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर को 500 रुपए और 1000 रुपए की नोटबंदी का ऐलान किया था. कैश संकट की स्थिति इसके बाद से कायम है जिसे निपटने के लिए 50 दिन का समय मांगा था.

ममता ने कहा, "सरकारें सत्ता में आ जाती रहती हैं, लेकिन वे लोगों के आर्थिक अधिकार नहीं छीन सकतीं." इसी बीच बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2016 यानी आज नोटबंदी को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इससे पहले 8 नवंबर को देश को संबोधित किया था, जब उन्होंने देश से भ्रष्टाचार और काले धन को खत्म करने के लिए 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद किए जाने की घोषणा की थी.