श्रेणियाँ: खेल

मेलबर्न टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पारी से हराया

मेलबर्न : पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर जाकर खत्म हुआ. एक समय यह मैच ड्रॉ होता हुआ दिख रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को पांचवें और अंतिम दिन के खेल के अंतिम सत्र में 163 रन पर ही समेट दिया. इस प्रकार पाकिस्तान की टीम पहली पारी की बढ़त के आधार पर 18 रन पीछे रह गई और सीरीज गंवा दी. ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के पहली पारी के 443 रनों के जवाब में शुक्रवार को अपनी पहली पारी 624 रन पर घोषित कर दी. इस प्रकार उसने पाक पर 181 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली. लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाक को एक के बाद एक कई झटके देकर परिणाम की संभावना जगा दी और अंत में मैच पर कब्जा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 84 रन का पारी खेलने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बैट के बाद गेंद से भी धमाल मचाया और चार विकेट झटक लिए. उनके अलावा नैथन लियोन ने तीन और जॉस हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए. जैक्सन बर्ड को एक विकेट मिला.

पांचवें दिन लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 165 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने लगातार तीसरे वर्ष एक साल के भीतर 1000 टेस्ट रन पूरे किए हैं. यह उनका 17वें और साल का चौथा टेस्ट शतक भी रहा. अधिकांश समय तक वर्षा बाधित रहे इस मैच का परिणाम निकलने की संभावना न के बराबर नजर आ रही थी, लेकिन पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले जबर्दस्त बल्लेबाजी की और फिर गेंदबाजी से कमाल करते हुए पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बल्ले से कमाल करते हुए 84 रन ठोके, जिसमें सात छक्के लगाए.

पाकिस्तान की दूसरी पारी में अजहर अली (43) के अलावा सरफराज अहमद ने भी 43 रन बनाए, लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया. अजहर ने पहली पारी में 205 रनों की पारी खेली थी. यूनुस खान ने 24 रन बनाए. पाक के 5 विकेट 89 रन पर ही गिर गए थे. इसके बाद उसके बचे हुए पांच बल्लेबाज 74 रन और जोड़कर पैवेलियन लौट गए.

मैच के चौथे दिन स्‍टंप्‍स के समय स्मिथ 100 रन बनाकर और मिशेल स्टार्क सात रन पर नाबाद रहे थे और ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 465 रन बनाए थे, वहीं उस्मान ख्वाजा अपने शतक से तीन रन से चूक गए थे. वह अपने बुधवार के स्कोर 95 रन में दो ही रन जोड़ सके थे और पांचवें ओवर में वहाब रियाज की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज अहमद को कैच दे बैठे थे.

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन सुबह दो विकेट पर 278 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया था और जल्‍द ही ख्‍वाजा का विकेट गंवा दिया. लेकिन इसके बाद स्मिथ और हैंड्सकोब की जोड़ी ने लंबे समय तक पाकिस्‍तानी टीम को कामयाबी से वंचित रखा. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 92 की साझेदारी की. ऑस्‍ट्रेलिया को चौथा झटका हैंड्सकोंब (54) के रूप में गिरा जो तेज गेंदबाज सोहेल के शिकार बने. इसके बाद मेजबान टीम ने निक मेडिसन (22) और मैथ्‍यू वेड (9) के विकेट गंवाए. कप्‍तान स्मिथ ने अपना शतक 168 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से पूरा किया था.

Share

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024