श्रेणियाँ: लखनऊ

किसानों का विकास हुए बिना देश का विकास संभव नहीं: शिवपाल सिंह यादव

लखनऊ: प्रदेश के पूर्व लोक निर्माण विभाग व राजस्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि देश के विकास का रास्ता खेत व खलिहान से होकर निकलता है। जिस देश में किसानों का विकास नहीं होता उस देश का विकास नहीं हो सकता।

श्री यादव ने आज इटावा के सैफई स्थित चौ0 चरण सिंह पीजी कालेज, हवैरा में चौ0 चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन व पुष्पांजलि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि चौ0 चरण सिंह लोकनायक और किसानों के मसीहा थे। वह किसानों का दुख दर्द जानते और समझते थे। उन्होंने कहा कि चौ0 चरण सिंह ने दीन दुखियों और उपेक्षितों तथा किसानों का दिल जीता था। देश की जनता ने उन्हें किसान के रुप में पहचाना। चौ0 चरण सिंह ही जपता के ऐसे सच्चे नेता थे जो देश के 72 प्रतिशत खेती करने वाले लोगों की समस्याओं को लेकर चिंतित रहते थे।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने लगातार 4 सालों तक किसानों के लिए काम किया। हदबंदी से लेकर सिंचाई मुफत कराने तक का काम समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही किया। हमारी सरकार ने ही 260 तहसीलों को एक कलर देकर खुबसूरती का काम किया। सभी तहसीलों में सोलर लाइट लगाने का आदेश भी मैंने ही दिया था। पहले तहसीलों के कई कमरों में पानी टपकता रहता था जिसे सही कराने का आदेश भी मैंने ही दिया था।

विकास कार्यों के बारे में बोलते हुए श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारे द्वारा 42 तहसील स्वीकृत की गयी जिनमें से अधिकांश बनकर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में विकास का बहुत काम हुआ है। 605 से ज्यादा पुल बनवाये गये हैं। सड़कों की तो गिनती ही नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने 2012 के चुनाव में जो वादे किये थे वह तीन से चार साल में पूरे कर दिये। हमनों बहुत बेरोजगारों को नौकरी भी दी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को हिदायत दी की इस बार भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है इसलिये सभी अपने-अपने क्षेत्र में जुट जायें।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राजस्व मंत्री रहते हुए मैंने ही 26 एक्ट में परिवर्तन कर राजस्व संहिता लागू कराई जबकि 36 साल से राजस्व संहिता लागू नहीं हो पा रही थी। राजस्व विभाग में किसानों के 40ऋ40 साल से मुकदमें लगे थे लेकिन अब इससे किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है। न्याय उनके दरवाजे तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और मेरा प्रयास है कि किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए।

Share

हाल की खबर

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024

मेरे सामने नंगे खड़े थे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार का खुलासा, बिना कंडोम बनाये सम्बन्ध

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के संबंध मामले में…

मई 8, 2024

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024