मैक्सिको: मैक्सिको के सबसे बड़े पटाखा बाजार में मंगलवार शाम आग लगने से 29 लोगों की मौत हो गई. इमरजेंसी सर्विसेस अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. यह हादसा सैन पैब्लिटो फायरवर्क बाजार में हुआ है. हादसे का स्थान टुल्टेपेक बताया जा रहा है जो मैक्सिको सिटी से 20 माइल्स की दूरी पर है.

पुलिस के मुताबिक यह हादसा उपनगरीय इलाके टुल्टेपेक में हुआ. हादसा इतना जोरदार था दूर से ही मेक्सिको शहर के ऊपर धुंआ देखा जा रहा था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग नए साल के जश्न के लिए बाजार से पटाखे खरीद रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. हादसे के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी. आगजनी कितनी भयानक थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दमकल विभाग को इसे नियंत्रित करने में चार घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया.

पुलिस का कहना है कि इलाज के लिए भर्ती कराए गए 70 लोगों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है.