लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के 25 संवेदनशील जनपदों के 250 थानों पर सुचारू विद्युत व्यवस्था हेतु सोलर ऊर्जा के इस्तेमाल का निर्णय लिया गया था।

उपरोक्त योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित एवं नक्सल प्रभावित 25 जनपदों यथा-जनपद बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, आगरा, इटावा, झाॅसी, ललितपुर, जालौन, खीरी, इलाहाबाद, बाॅदा, महोबा, चित्रकूट, श्रावस्ती, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर एवं बहराइच के 250 संवेदनशील थानों पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था हेतु भारत सरकार के उपक्रमों पीईसीएल एवं सीईएल को अधिकृत किया गया था ।

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 जावीद अहमद के सतत् अनुश्रवण से सी0ई0एल0 द्वारा सभी 125 थानों में उपरोक्त सिस्टम संचालित कर दिये गये हैं । शेष 125 थानों में भी पीईसीएल द्वारा एक माह में सौर ऊर्जा से प्रकाशमय होंगे ।