लखनऊ: राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) द्वारा ई-रिक्शों का मुफ़्त वितरण तथा ‘आसरा’ योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को आवास आवंटित किये जाने के लिये आगामी 17 दिसम्बर को यहाँ इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव होंगे, जबकि संसदीय कार्य, नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

मुफ़्त समाजवादी ई-रिक्शा योजना के तहत अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 6000 लाभार्थियों को ई-रिक्शा वितरित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 31 जिलों के 2000 लाभार्थियों को मुफ्त में ई-रिक्शा मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री द्वारा दिये जायेंगे। ये रिक्शे राज्य सरकार द्वारा बिल्कुल मुफ़्त दिये जा रहे हैं और साथ ही आर0टी0ओ0 कार्यालय तथा इंश्योरेंस पर आने ख़र्च को भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में कम लागत के रिहाइशी मकान चयनित पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराने के लिये संचालित आसरा योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 33941 आवास स्वीकृत किये गये हैं जिसकी परियोजना लागत 1465.61 करोड़ रुपये है। अब तक इस योजना के तहत कुल 10067 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है तथा चयनित लाभार्थियों को आवास आवंटन पत्र वितरित किए जा रहे हैं।