लखनऊ : सनातन धर्मं व संस्कृति को विस्तार के साथ स्वछ गोमती, स्वछ लखनऊ, पॉलिथीन मुक्त गोमती को लेकर सनातन महासभा ने रविवार को सनातन एकता यात्रा भवानी चौराहा जानकीपुरम विस्तार से निकाली। राम राम बैंक चौराहा, अलीगंज, कपूरथला, आई चौराहा, होते हुये डालीगंज बाजार, मनकामेश्वर मन्दिर होते हुये हनुमान सेतु मन्दिर पर समाप्त हुयी। यात्रा में वन्दे मातरम्, गोमती मइया की जय, जय सनातन आदि जयकारे गूंज रहे थे। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में दो पहिया वाहन (बाइक) शामिल थी।

संयोजक डॉ. प्रवीण ने बताया कि सनातन एकता यात्रा का आयोजन लखनऊ शहर का जीवन मां गोमती को पॉलिथीन मुक्त बनाना है और घर घर सनातन संस्कृति और धर्म को लेकर जागरण है। लखनऊ को स्वछ बनाने को लेकर आम जनता को प्रेरित करना। प्रवक्ता पंकज तिवारी ने बताया कि इस बार पूर्णिमा को आयोजित 20 वीं आदि गंगा मां गोमती महाआरती 13 दिसंबर को विकलांगो की समृद्धि को लेकर होगी। इस बार 11 विकलांग बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गोद भी लिया जायेगा। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी विकलांग बच्चों द्वारा आयोजित होंगे। आज की यात्रा में शंखनाद भी हुआ और विशेष रूप से अधिवक्ता रमेश अवस्थी,संतोष पाण्डेय, सुरेश बाजपेयी, राम तिवारी, दिव्या शुक्ला, राजीव गुप्ता, विकास मिश्र, नैनी भरद्वाज, मनु सिंह, धर्मेन्द्र वर्मा, मनोज दास, शिवकुमार यादव, कीर्ति मिश्रा आदि उपस्तिथ हुए