श्रेणियाँ: खेल

विराट, विजय के शतकों से टीम इंडिया को मिली 51 रन की बढ़त

मुंबई: टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथा मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपनी स्थिति सुरक्षित कर ली है. एक समय लग रहा था कि वह इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में बनाए गए 400 रनों के विशाल स्कोर से पिछड़ सकती है, लेकिन मुरली विजय और विराट कोहली के शतकीय प्रहारों से उसने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 451 रन बना लिए. इस प्रकार टीम इंडिया को 51 रन की बढ़त हासिल हो गई. विराट कोहली (147 रन, 17 चौके) और जयंत यादव (30) नाबाद लौटे.

दिन के खेल का खास आकर्षण विराट कोहली (147) और मुरली विजय (136) की शतकीय पारियां रहीं. विराट ने 187 गेंदों में करियर का 15वां और सीरीज में दूसरा शतक जड़ा. कोहली को एक जीवनदान भी मिला. विजय ने करियर का आठवां शतक ठोका. जहां मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई थी, वहीं विजय और विराट कोहली के बीच 116 रनों की अहम साझेदारी हुई. इंग्लैंड के गेंदबाज मोईन अली, जो रूट और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट, जबकि जेक बॉल ने एक विकेट लिया है.

विराट कोहली साल 2016 में टेस्ट में अपने हजार रन पूरे किए. कोहली ने इस साल दो दोहरे शतक भी लगाए हैं. उन्होंने इस मैच से पहले 10 टेस्ट में 965 रन बनाए थे. विराट ने 75वें ओवर में जेम्स एंडरसन की गेंद पर सिगंल लेकर टेस्ट करियर में 4 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. पारियों के लिहाज से सबसे तेजी से 4 हजार पूरे करने वाले वह भारत के छठे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मैच से पहले वह इससे 41 रन दूर थे और 3959 रन बना चुके थे.

मुरली विजय 136 रन (10 चौके, 3 छक्के) और चेतेश्वर पुजारा 47 रन बनाकर आउट हुए. मुरली विजय करियर ने 231 गेंदों में करियर का आठवां शतक जड़ा. उन्होंने राजकोट टेस्ट में भी शतक (126) लगाया था. हालांकि पिछली 5 पारियों से उनका बल्ला खामोश (31, 3, 20, 0, 12) रहा था.

चायकाल के बाद टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 348 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन स्कोर में 16 रन ही जुड़े थे कि रवींद्र जडेजा (25 रन, 2 चौके, 1 छक्का) बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. हालांकि विराट कोहली ने जयंत यादव के साथ खेलते हुए अपना 15वां टेस्ट लगाया. उन्होंने 121वें ओवर में जेक बॉल की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव से डीप पॉइंट बाउंड्री पर चौका लगाकर शतक पूरा किया और उछलते हुए भरपूर जश्न मनाया. विराट कोहली और जयंत यादव के बीच आठवें विकेट के लिए 80 से अधिक की साझेदारी हुई. हालांकि इस दौरान जयंत यादव लकी रहे, जब वह मोईन अली की गेंद पर लेग साइड पर विकेटकीपर द्वारा लपक लिए गए, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया और संयोग से इंग्लैंड के रीव्यू भी खत्म हो गए थे. फिर क्या था जयंत को इसका फायदा मिल गया. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 451 रन बनाए. विराट कोहली 241 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 147 रन और जयंत यादव 86 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024