लखनऊ: पीएम मोदी के 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद इससे जुड़ी परेशानियों के चलते अलीगढ़ की रजिया की मौत के मामले में यूपी की अखिलेश यादव सरकार ने 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. बता दें कि यह 'नोटबंदी' के चलते हुई मौत के मामले में अब तक का पहला ऐसा मामला है जिसमें मुआवजा दिया जा रहा है.

दरअसल, रजिया एटीएम की लाइन में लगी थी, तभी उनकी मौत हो गई थी. यूपी सीएम के ऑफिशयल ट्विटर हैंडस से इस मुआवजे का ऐलान किया गया है. इसमें लिखा गया है- अलीगढ़ की श्रीमती रज़िया के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 5 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की. सीएम ऑफिस ने प्रदेश में नोटबंदी के फलस्वरुप बैंकों और एटीएम की कतार में नोट बदलवाने में लगे लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया. ट्वीट में कहा गया- आर्थिक रूप से कमजोर मृतकों के परिजनों को परीक्षणोंपरान्त 02-02 लाख रु0 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करते हैं.