नई दिल्ली। 2000 और 500 के नए नोट लाने के बाद रिजर्व बैंक अब 50 और 20 के भी नए नोट लाने जा रहा है। आरबीआई ने ऐलान किया है कि जल्द ही 50 और 20 के नए नोट जारी किए जाएंगे।

इन नोटों में सुरक्षा के नए फीचर शामिल किए जाएंगे। आरबीआई ने कहा है कि पुराने 20 और 50 रुपए को नोट भी कानूनी रूप से मान्य होंगे। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500-1000 के पुराने नोट बंद करने का फैसला लिया था। इसके बाद 500 और 2000 के नए नोट आरबीआई ने जारी किए हैं।
लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए RBI ने 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि 20 रुपए के नोट में दोनों नंबर पैनल पर L लेटर रहेगा।