अमरेली: देश में नोटबंदी का मज़ाक उड़ाने के लिए गुजरात के अमरेली में पशुओं के गोबर करने की भी सीमा निर्धारित करने का फरमान सुनाया गया है। अमरेली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत आदेश दिया है कि सड़क पर कोई भी जानवर अब 3 किलो से ज्यादा गोबर नहीं कर सकता है। छोटे जानवरों के लिए यह लिमिट 1 किलो तय की गई है।

असल में अमरेली से कांग्रेस परेशभाई धानाणी ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध करने का ये नया तरीका खोज निकाला है। उनका कहना है कि अगर नोटबंदी से कालाधन बाहर आ जाएगा, तो गोबरबंदी से स्वच्छता क्यों नहीं आ सकती? उनने मुताबिक मोदी सरकार के अभियान के तहत स्वच्छता की खातिर यह सख्त फैसला है। ये उनकी पीएम का सपना साकार करने की कोशिश है।