श्रेणियाँ: खेल

पहला टेस्ट रन बनाने के लिए किया 2 साल और 7 टेस्ट का इंतजार

पाकिस्तानी टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए न्यूज़ीलैंड के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच हेमिल्‍टन में चल रहा है. बारिश के वजह से इस टेस्‍ट का खेल बार-बार बाधित हो रहा है. पहला टेस्ट मैच 8 विकेट से जीतने के बाद दूसरे टेस्ट पर न्यूज़ीलैंड ने पकड़ बना ली है. अगर आगे बारिश नहीं हुई तो न्यूज़ीलैंड टीम इस मैच को भी अपने कब्ज़े में कर सकती है.

दूसरे टेस्ट मैच में जिस अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड की उम्मीद की जा रही थी वह कायम हो गया. इसे कायम किया पाकिस्तान के नवोदित तेज गेंदबाज़ इमरान खान ने. इमरान जब पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आए तो मैदान के चारों तरफ ताली बजने लगी. सभी उम्मीद कर रहे थे कि इमरान वह वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करें जिसका काफी दिनों से इंतजार हो रहा था. बहरहाल, इमरान ने क्रिकेट प्रेमियों की दिल नहीं तोड़ा और यह वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया. जी हां, जिस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात हो रही है वह है पहला टेस्ट रन बनाने के लिए सबसे ज्यादा समय इंतज़ार करने का.

पाकिस्तान के गेंदबाज़ इमरान खान को टेस्ट में अपना पहला रन बनाने के लिए 2 साल और 7 टेस्ट का इंतजार करना पड़ा है. अपने टेस्ट करियर के आठवें टेस्ट में उन्‍होंने पहला रन बनाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया. पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और हरफनमौला इमरान खान जैसे नाम वाले इन इमरान ने अक्टूबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर शुरू किया था. इन दो सालों के दौरान वे सात टेस्‍ट मैच तो खेले, लेकिन अपना पहला रन नहीं बना पाए. 2016 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्‍होंने अपना पहला टेस्ट रन बनाने के साथ ही वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाया.

2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टेस्‍ट मैच में इमरान पहली पारी में वह 0 पर नाबाद थे और दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौक़ा नहीं मिला था. अपने टेस्ट करियर के दूसरे, तीसरे और चौथे टेस्ट में उन्हें बल्लेबाजी का मौक़ा नहीं मिला. 3 जुलाई 2015 को श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के पांचवें टेस्ट की पहली पारी में वे 0 पर आउट हुए और दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौक़ा नहीं मिला.

13 अक्टूबर 2015 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में फिर वह पहली पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाए और दूसरी पारी में 0 पर आउट हुए थे. फिर 22 अक्टूबर 2015 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर के सातवें टेस्ट में पहली पारी में वे 0 पर नाबाद थे और दूसरी पारी में उन्‍हें बैटिंग का मौका नहीं मिला. लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हेमिल्‍टन में चल रहे दूसरे टेस्‍ट में इमरान ने पहली पारी में इमरान खान ने पहली पारी में छह रन बनाए और इसके साथ ही उनके नाम पर एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024