तेहरान: ईरान के उत्तरी प्रांत सेमनान में दो यात्री रेलगाड़ियों के बीच टक्कर में 31 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए।रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की रेड क्रीसेंट सोसाइटी के अधिकारी अली अशगर अहमदी ने बताया कि यह दुर्घटना शाहरौद शहर के पास हाफ्ट-खान रेलवे स्टेशन पर हुई।

यह संभव है कि सेवजन्बैनी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के जम जाने की वजह से यह दुर्घटना हुई हो, क्योंकि क्षेत्र में तापमान शून्य से 12 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया है। गौरतलब है कि सेवजन्बैनी से ही रेलगाड़ी की गतिविधियों को नियंत्रित किया जाता है।