लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी के सवाल पर भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि इससे 90 प्रतिशत जनता परेशान है। यही गरीब जनता परेशानी लाने वालों को आने वाले वक्त में तकलीफ देगी। जनता को जब मौका मिलेगा तो इन लोगो (भाजपा ) को वैसे ही तकलीफ होगी जैसी इस समय लाइन में खड़े लोगों को हो रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह बात शुक्रवार को अपने आवास पर समाजवादी नमक वितरण योजना की शुरूआत करते हुए कही।

भाजपा पर न‌िशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा क‌ि एक सरकार तो ऐसी है ज‌िसने गरीब से लेकर अमीर सबको परेशानी में डाल द‌िया है। सीएम ने कहा क‌ि ज‌िन्हें (काला धन रखने वाले) परेशान करने के ल‌िए यह कदम उठाया गया था वो तो परेशान होते द‌िख नहीं रहे। वह तो बंद कमरों में कागजों पर अपने आंकड़े कम्प्यूटर के जरिए सुधार रहे हैं।