सेना ने कहा, इस कायरतापूर्ण हरकत का मुंहतोड़ जवाब देंगे

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास माछल में पाकिस्तानी सेना के कमांडो ने तीन भारतीय जवानों की हत्या कर दी और इनमें से एक के शव को क्षत-विक्षत कर दिया. सेना ने कहा है कि इस कायरतापूर्ण हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. माना जाता है कि घुसपैठिये पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम के सदस्य थे और संभवत: वे बचकर निकल गए.

पिछले महीने भी एक भारतीय जवान के शव के साथ बर्बर व्यवहार किया था. आतंकियों ने सेना के जवान मनदीप सिंह के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था और पाकिस्तानी सेना की फायरिंग की आड़ में वे पाक अधिकृत कश्मीर में वापस घुस गए थे.

भारतीय चौकियां पाकिस्तान सीमा के करीब हैं और बीहड़ इलाके तथा घने जंगल होने के कारण घुसपैठियों को फायदा मिल जाता है.

सितंबर में नियंत्रण रेखा के पार भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से बार-बार की जा रही फायरिंग में 17 भारतीय जवान शहीद हो चुके हैं.