पुखरायां। कानपुर के पास पुखरायां में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में शाम तक 115 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। इनमें से 37 शवों की पहचान कर ली गई है। यूपी के डीजीपी के मुताबिक यूपी के 18, एमपी के 10, 4 बिहार और गुजरात-महाराष्ट्र से एक-एक लोगों की शिनाख्त हो गई है। हादसे में 76 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं 150 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है। हादसा सुबह करीब 3 बजकर 10 मिनट पर हुआ। ट्रेन दुर्घटना झांसी मंडल के पुखरायां-मलासा स्टेशनों के बीच हुई है। हादसा इतना बुरा था कि एक बोगी दूसरी बोगी के ऊपर चढ़ गई।

बताया जा रहा है कि इंदौर से पटना जा रही इस ट्रेन में 14 बोगियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनमें तीन बोगियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। रेलवे के मुताबिक, सिटिंग/लगेज कम्पार्टमेंट, GS, GS, A1, B1/2/3, BE, S1, S2, S3, S4, S5, S6 में ज्यादा नुकसान हुआ है। दुर्घटना के बाद ट्रेन नंबर 12107, 11124, 19167, 11015, 11016, 12104, 12511 को डायवर्ट किया गया है जबकि ट्रेन नंबर 11123 रद्द कर दी गई है।

एसी बोगियों में 71, स्लीपर बोगियों में 161 मौजूद थे। वहीं, जनरल बोगी में 100 से ज्यादा लोग थे। रेलवे अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। दुर्घटनास्थल पर मेडिकल टीम, पुलिस टीम, एनडीआरएफ की टीम मौजूद है।घटनास्थल पर राहत बचाव का काम युद्ध स्तर पर जारी है। घायलों को इलाज के लिए कानपुर और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।